नागपुर में बनाया शतक याद रहेगा, मैं जानता हूं वापसी कैसे करनी है : रोहित

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 04:12 PM (IST)

नागपुर : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृखंला के पहले मैच में जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुये भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम की जीत में मददगार रहा उनका शतक उन्हे हमेशा याद रहेगा। रोहित ने शनिवार को कहा ‘‘ हमारे लिए अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण था। हम जानते हैं कि इस तरह की सीरीज खेलना महत्वपूर्ण है। मैं खुश हूं कि ऐसा प्रदर्शन कर सका जिससे टीम को मदद मिल सके। वाकई यह एक विशेष शतक था।''        

उन्होने कहा ‘‘ कभी कोविड तो कभी चोटिल होने के कारण मुझे कुछ टेस्ट गंवाने पड़े। कोविड इंग्‍लैंड में हो गया, साउथ अफ्रीका में तीन टेस्‍ट मिस किए और फ‍िर बांग्‍लादेश में नहीं खेला। जब आप लंबे समय तक खेलते हैं तो ऐसी चीजें हो सकती हैं, लेकिन मुझे अतीत में चोटें आई हैं इसलिए जानता हूं कि कैसे वापसी करनी है। टीम में वापस आकर खुशी हुई। पिछले कुछ सालों में हम इस तरह की पिच पर खेल रहे हैं, तो एक प्‍लान माइंडसेट होना जरूरी है। मैंने जब से ओपनिंग शुरू की है कि बल्‍लेबाजी के समय क्‍या मुझे डरा सकता है। मैं अपने मैथड पर काम करता हूं कि जहां पिच ऐसी हो तो कैसा खेलना है, गेंद की पिच तक पहुंचना हैं, संयम से खेलना है। जो भी करूं आगे निकलकर खेलूं, स्‍वीप करूं या कुछ और आपको देखना होता है कि आप क्‍या कर सकते हैं। '' 

भारतीय कप्तान ने कहा,  ‘‘पहले दो ओवर सीमरों के थे जहां से हम आगे बढ़े। जब आपके दो विकेट जल्‍दी गिर जाते हैं तो टीम पर दबाव आ जाता है। ऐसी पिच पर तेज गेंदबाज भी प्रदर्शन कर सकते हैं। शमी और सिराज हमारे लिए बहुत अच्‍छा कर रहे हैं।  हमारी स्पिन गेंदबाजी में गुणवत्ता है मगर हमें तेज गेंदबाजों को भी नहीं भूलना चाहिए। वे उन परिस्थितियों का फायदा उठाना जानते हैं। मुझे खुशी है कि हमारे सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, 400 रन बनाए और पर्याप्त बढ़त हासिल की जिसके बाद स्पिनरों ने अहम भूमिका निभाई।''
 

News Editor

Rahul Singh