video: सीन एबॉट के खतरनाक बांउसर ने याद दिलाई फिलिप ह्यूज की मौत
punjabkesari.in Sunday, Mar 04, 2018 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में कई बार एेसे हादसे देखने को मिले हैं, जो कभी नहीं भुलाए जा सकते हैं। अधिकतर चोट लगने का डर बल्लेबाज को ही होता है क्योकि वह अक्रामक तेज गेंदबाजी का सामना करता है। इसी तरह कई बल्लेबाज बांउसर खेलते समय ज़ख़्मी होने के साथ साथ मौत की कगार तक क्या उनकी मौत भी हो चुकी है जी हां अाप समझ ही गए होंगे की फिलिप ह्यूज का नाम सुनते ही वो दर्दनाक हादसा सभी की आंखों के सामने आ जाता है। जिस गेंदबाज़ की बाउंसर लगने से फिलिप ह्यूज की मौत हुई थी उस गेंदबाज़ का नाम भूले तो नहीं होंगे आप, उस खिलाड़ी का नाम सीन एबॉट था।
सीन एबॉट की एक गेंद ने एक बार फिर से उसी हादसे की यादों को ताज़ा कर दिया। एबॉट फिर से अपनी बाउंसर के कारण सुर्खियों में हैं। एबॉट की बाउंसर की वजह से एक बार फिर से बड़ा हादसा हो गया और एक बार फिर फिलिप ह्यूज के हादसे की याद भी ताजा हो गई।
शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स की तरफ से खेलते हुए एबॉट ने विक्टोरियन बल्लेबाज विल पुकोस्की को खतरनाक बाउंसर मारी। बाउंसर इतनी तेज और खतरनाक थी कि वो सीधा पुकोस्की के हेलमेट पर लगी और पुकोस्की मैदान पर ही गिर गए। एबॉट की बाउंसर जैसे ही पुकोस्की के हेलमेट पर लगी मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों समेत मैदान के बाहर बैठे हर व्यक्ति का दिल दहल गया। इस घटना के घटते ही सभी के जहन में फिलिप ह्यूज के साथ घटी घटना की यादें ताज़ी हो गई। बाउंसर लगने के बाद पुकोस्की काफी देर तक उठ नहीं पाए और मैदान पर खिलाड़ियों ने उनको घेर लिया। इस बीच फिजियो भी मैदान पर आ गए। आपको बता दें कि फिलिप ह्यूज की मौत भी शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान ही हुई थी और ये घटना भी एक बार फिर से उसी टूर्नामेंट में घटी।
Sean Abbott hits another batsman on Head from his Short ball and Will Pucovski of Victoria has been out of the game due to concussion 😱
— Nitya Garfield (@nityagarfield) March 4, 2018
It took Abbott a lot of time to recover from the incident to return to bowl again #SheffieldShield#Seanabbott pic.twitter.com/hXsNOcRNDp
इमोश्नल हो गए सीन एबॉट
इसके थोड़ी देर बाद पुकोस्की अपने पैर पर खड़े हुए और फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए। इस हादसे के बाद एबॉट काफी इमोश्नल हो गए और गेंद फेंकने से पहले वो काफी देर तक सोचते रहे। आपको बता दें कि पुकोस्की ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए सितारे हैं और काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। हालांकि इस हादसे ने फिर से एबॉट और दुनिया को ह्यूज की याद दिला दी।