IND vs BAN : कुलदीप को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं करने का फैसला हैरानगी भरा; कपिल

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 02:47 PM (IST)

कानपुर: बंगलादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को गुरुवार से ढाका में शुरू हुए दूसरे टेस्ट में जगह नहीं मिलने से कोच कपिल पांडे हैरान हैं। टीम प्रबंधन के फैसले से खिन्न नजर आ रहे कपिल ने ‘यूनीवार्ता' से कहा,‘‘कुलदीप को अंतिम एकादश में नहीं खिलाने का टीम प्रबंधन का फैसला हैरानगी भरा है। पहले टेस्ट में जो खिलाड़ी प्लेयर आफ द मैच रहा हो, उसे अगले ही टेस्ट में बेंच पर बैठाना हैरत में डालने वाला है। यह किसी भी खिलाड़ी के मनोबल को प्रभावित कर सकता है। शायद टीम प्रबंधन को उम्मीद होगी कि कुलदीप दस से ज्यादा विकेट लेते और शतक भी बनाते तो उनके बारे में विचार किया जा सकता था।'' 

उन्होने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कुलदीप के साथ नाइंसाफी हुयी है। इससे पहले आईपीएल में 21 विकेट चटकाने के बावजूद उन्हे टी-20 विश्वकप में जगह नहीं दी गयी। इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हे टीम से बाहर किया गया।

कुलदीप के कोच ने कहा,‘‘मै टीम प्रबंधन पर सवाल नहीं उठा रहा हूं। भारतीय टीम के कोच बेहद अनुभवी हैं। हो सकता है कि कुलदीप टीम संयोजन में फिट नहीं बैठ रहे हों मगर मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कुलदीप को अगर ढाका टेस्ट के लिये अंतिम एकादश में स्थान मिलता तो वह एक बार फिर मारक गेंदबाजी से विरोधी टीम को संकट में डालने में सफल होते। हर भारतीय की तरह मैं भी चाहता हूं कि टीम बंगलादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करे।''

गौरतलब है कि बंगलादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृखंला का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज से ढाका के शेर बंगला नेशनल स्टेडियम में शुरू हुआ है जिसमें कुलदीप के स्थान पर मध्यम तेज गेंदबाज जयदेव उदानकट को जगह दी गयी है। चटगांव टेस्ट कुलदीप ने 13 रन देकर आठ विकेट झटके थे। उन्हे प्लेयर आफ द मैच घोषित किया गया था। 
 

Content Editor

Ramandeep Singh