अनुष्का की चाय पर सवाल उठाने वाले इंजीनियर ने पंत को भी लिया लपेटे में

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 07:32 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत का न्यूज़ीलैंड दौरा खत्म हो गया है लेकिन भारतीय टीम के ऊपर सवाल उठने लगे हैं। विराट ने टेस्ट टीम में रिद्धिमान साहा से पहले रिषभ पंत को मौका दिया। पंत इस मिले मौके को भुना नहीं पाए। पंत के इस खराब प्रदर्शन के कारण उन पर भारत के पूर्व खिलाड़ी फारुख इंजीनियर ने भी पंत की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं। 

फारूख इंजीनियर ने कहा कि मैं पंत के रवैये से बेहद नाराज हूं। अगर टेस्ट मैचों में काबिलियत की बात करें तो साहा के पास विकेटकीपिंग का अच्छा अनुभव और कौशल है। पंत के पास बल्लेबाजी का अच्छा टैलेंट है लेकिन वह इसका सही से इस्तेमाल नहीं कर रहे। अगर मैं भारतीय टीम का कप्तान होता तो पंत को अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहता।  वह अपना स्वभाविक खेल नहीं खेल रहा। 

पंत को लेकर नयन मोंगिया और किरण मोरे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। मोंगिया ने कहा कि साहा को पंत से पहले खिलाना चाहिए। वह टेस्ट में एक बेहतर विकेटकीपर हैं और बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वहीं मोरे ने पंत का बचाव करते हुए कहा कि पंत उंगली नहीं उठा सकते । उन्होंने भारत के लिए विदेशों में बढ़िया प्रदर्शन किया है।  

   

Jasmeet