The Hundred : इस टीम से खेलेंगे आंद्रे रसल, कहा- टीम के साथ जुड़कर उत्साहित हूं

punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2022 - 09:43 PM (IST)

मैनचेस्टर : मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने मंगलवार को ‘द हंड्रेड' टूर्नामेंट के ड्राफ्ट में वेस्ट इंडीज के आंद्रे रसेल, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और ऑस्ट्रेलिया के सीन एबट को चुना। रसेल ने कहा कि मैं इस सीजन ब्रिटेन जाने और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए मैदान पर उतरने के लिए उत्साहित हूं। अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड में हमेशा एक शानदार माहौल होता है और प्रशंसक सच में इसके लिए उत्साहित होते हैं। मैं वानिंदु, जोस, साल्टीन और अन्य खिलाड़ियों जैसे खिलाड़ियों के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं और यह देख रहा हूं कि मैं टीम के लिए क्या कर सकता हूं।

उल्लेखनीय है कि 2022 आईसीसी महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद वेस्ट इंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन और न्यूजीलैंड की एमी सैटर्थवेट भी ‘द हंड्रेड' टूर्नामेंट के लिए मजबूत दिखने वाली महिला टीम में शामिल हो गईं हैं। डॉटिन ने इस बारे में कहा कि द हंड्रेड का पहला साल महिलाओं के खेल के लिए सफलता का क्षण था और यह इस साल एक और स्तर पर जा सकता है। हमारे पास दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हम अपने अविश्वसनीय प्रशंसकों के सामने अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड को एक किला बनाना चाहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News