छह गेंदों पर 6 छक्के खाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने युवराज सिंह को लेकर कही बड़ी बात

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 11:40 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के संन्यास लेने के बाद इंग्लिश बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने कहा कि आज वो जिस तरह के गेंदबाज हैं वो युवराज की वजह से हैं। ब्राॅड वही गेंदबाज हैं जिन्हें युवराज ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे और इतिहास में सदा के लिए अपना नाम दर्ज कर लिया था। युवराज के संन्यास के बाद ब्राॅड ने एक मीडिया हाऊस से बात करते हुए उनकी तारफी करते हुए उनके बारे में कई बातें कहीं हैं। 

युवराज सिंह से 6 छक्के खाते समय स्टुअर्ट ब्रॉड के दिमाग में क्या चल रहा था 

स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, 'मैं उस समय 19 साल का था, डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने की कला और अनुभव मेरे पास नहीं थी। युवी गेंद को बहुत अच्छी तरह हिट कर रहे थे। मैं अब भी सोचता हूं कि मैं 6 यॉर्कर या 6 स्लोअर गेंद मार सकता था, लेकिन वह जबरदस्त अंदाज में हिटिंग कर रहे थे। मैं उस दिन को नकरात्मक रूप में देख सकता हूं, लेकिन यह सच है कि युवराज सिंह के 6 छक्कों ने मुझे अच्छा गेंदबाज बनाया।'

स्टुअर्ट ब्रॉड ने युवराज सिंह को कहा लीजेंड

युवराज सिंह की रिटायरमेंट की खबर सुनने के बाद ब्रॉड ने उन्हें ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बधाई दी है और साथ ही साथ युवी को लीजेंड करार दिया। 

Sanjeev