लिंडोरेस एबी रैपिड चैलेंज शतरंज – कार्लसन समेत तीन अन्य खिलाड़ी बढ़त पर

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 11:17 PM (IST)

न्यूबुर्ग ,स्कॉटलैंड ( निकलेश जैन ) में शुरू हुई एमजी चेस लीग के पहले पड़ाव लिंडोरस एबी रैपिड शतरंज के पहले दिन हुए चार मुकाबलों के बाद नॉर्वे के मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ,अमेरिका के हिकारु नाकामुरा , वेसली सो और रूस के सेरगी कार्याकिन 3 अंक बनाकर शुरुआती बढ़त में चल रहे है । कार्लसन ,नाकामुरा और वेसली सो नें जहां दो जीत दो हार से तीन अंक बनाए तो कार्याकिन तीन जीत और एक हार से तीन अंक बना सके ,उन्हे एकमात्र हार नाकामुरा के खिलाफ मिली । विश्व केचुनिंदा 12 खिलाड़ियों के बीच पहले तीन दिन राउंड रॉबिन आधार पर 11 राउंड खेले जाएँगे और इसके बाद एक दिन के विश्राम के बाद अंतिम आठ के बीच सेमी फ़ाइनल पहुँचने की जंग शुरू हो जाएगी । पहले दिन के खेल के बाद अन्य खिलाड़ियों में चीन के डिंग लीरेन 2.5 अंक ,रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन 2 अंक ,चीन के यू यांगी 1.5 अंक ,पोलैंड के जान डूड़ा ,रूस के डेनियल डुबोव ,फीडे के अलीरेजा फिरौजा और चीन के वे यी 1 अंक बनाकर खेल रहे है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News