जिस नियम के तहत आउट हुए थे सूर्यकुमार अब उसे खत्म करने की हो रही तैयारी!

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 01:40 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : सूर्यकुमार यादव ने अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार पारी खेली थी लेकिन साॅफ्ट सिग्नल नियम के तहत वह विवादास्पद तरीके से आउट हुए। हालांकि गेंद जमीन पर लग रही थी लेकिन वह फिर भी उन्होंने आउट करार दिए गए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंपायर्स काॅल और साफ्ट सिग्नल पर सवाल उठाते हुए इसे खत्म करने के लिए कहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी अब साॅफ्ट सिग्नल नियम को रद्द करने पर विचार कर रही है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी सॉफ्ट सिग्नल के नियम को खत्म कर सकती है। आईसीसी बोर्ड की गुरुवार को वर्चुअल बैठक में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सॉफ्ट सिग्नल का मुद्दा उठाया। इस दौरान बैठक में मौजूद सभी सदस्यों से बीसीसीआई सचिव को समर्थन मिला। 

वहीं मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने भी सॉफ्ट सिग्नल के खिलाफ बोलते हुए अपनी राय पेश की। एमसीसी ने सलाह दी कि मैदान के कुछ कैचों में अंपायर के सॉफ्ट सिग्नल को दरकिनार करना चाहिए। 

Content Writer

Sanjeev