‘कोहली-कोहली'' की आवाजें प्रेरित करती हैं, मैं इसका आनंद लेता हूं : नवीन
punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 06:45 PM (IST)

चेन्नई : लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक का कहना है कि पिछले कुछ मैचों के दौरान स्टेडियम से आने वाली ‘कोहली-कोहली' की आवाजों ने उन्हें बेहतर खेलने के लिये प्रेरित किया। नवीन ने बुधवार को मुंबई इंडियन्स से मुकाबले के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इसका आनंद लेता हूं। मुझे अच्छा लगता है कि मैदान में खिलाड़ी उनका या किसी और का नाम ले रहे हैं। इससे मुझे अपनी टीम के लिये बेहतर खेलने की प्रेरणा मिलती है।''
गौरतलब है कि एक मई को लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इकाना स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले के दौरान नवीन और कोहली के बीच भिड़ंत हो गई थी, जो मैच के बाद बढ़कर लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर तक पहुंच गयी। भारत में कोहली के अथाह प्रशंसक होने के कारण पिछले तीन हफ्तों में नवीन को देशभर के अलग-अलग मैदानों में ‘कोहली-कोहली' की आवाजों का सामना करना पड़ा है। लखनऊ और मुंबई के बीच बुधवार को खेले गये मुकाबले के दौरान भी यहां चेपौक स्टेडियम पर जब नवीन गेंदबाजी करने आये तो दर्शक दीर्घा से ‘कोहली-कोहली' की आवाजें आने लगीं। नवीन ने हालांकि अपने पहले ही ओवर में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया और अपने चार ओवर के स्पेल में 38 रन देकर कुल चार विकेट लिये।
नवीन ने कहा, ‘‘मैं बाहर की आवाजों पर ध्यान नहीं देता, सिर्फ अपने क्रिकेट पर गौर करता हूं। ऐसा नहीं है कि दर्शक या कोई और कुछ चिल्ला रहा हो तो मुझे फर्क नहीं पड़ता। एक खिलाड़ी के तौर पर आपको इसे स्वीकार करना होता है। कभी-कभी आप टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे और तब ये दर्शक आपकी जमकर खिंचाई करेंगे। कभी आप अपनी टीम के लिये बहुत विशेष प्रदर्शन भी करेंगे और यही लोग आपका नाम पुकारेंगे।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर