IPL Points Table में टॉप पर रहने वाली टीम इतने साल पहले जीती थी Title, देखें रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 11:04 PM (IST)

खेल डैस्क :  आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच पर सबकी नजरें हैं क्योंकि गुजरात पहली बार में ही फाइनल मुकाबला खेलती दिखेगी। वहीं, राजस्थान की बात करें तो वह आईपीएल के पहले संस्करण की चैम्पियन हैं और वह लंबे अर्से के बाद फाइनल में पहुंची है। गुजरात की अगर बात करें तो लीग स्टेज में वह प्वाइंट टेबल में टॉप पर रही थी। लेकिन क्या आईपीएल प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर रहने वाली टीम खिताब जीतती है। आइए रिकॉर्ड देखते हैं।

आईपीएल के रिकॉर्ड देखे जाएं तो पता चलता है कि सिर्फ मुंबई इंडियंस ही ऐसी टीम है जोकि 2011 में प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहकर खिताब जीती। इसके 12 साल बाद तक यह रिकॉर्ड दोबारा संभव नहीं हो पाया। मुंबई की बात करें तो उन्होंने 2011 के बाद 2017, 2019 और 2020 में भी यह खिताब जीता। वहीं, प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम की बात की जाए तो 2011 के बाद से वह 7 बार खिताब जीत चुकी है। 

गुजरात का मजबूत पक्ष
वहीं, गुजरात के सबसे मजबूत पक्ष रनों का पीछा करते हुए जीतना रहा है। इस सीजन की अगर बात की जाए तो उन्होंने 8 मैचों में पीछा किया, इनमें कईयों का फैसला अंतिम ओवर में भी हुआ, लेकिन गुजरात सात मुकाबले जीतने में सफल रहा। बता दें कि अंतिम ओवर में रनों का पीछा करते हुए सर्वाधिक पांच बार गुजरात ने मुकाबले जीते हैं। 

रॉयल्स के पास आक्रमक बल्लेबाजी
रॉयल्स ने सीजन में अब तक एक टीम द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं जबकि टाइटंस के नाम सबसे ज्यादा चौके हैं, रॉयल्स से दो आगे। बड़े हिटरों का समूह होने के बावजूद, टाइटन्स के 75 छक्के इस आईपीएल में किसी टीम द्वारा सबसे कम हैं।

बटलर तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड
आईपीएल प्ले-ऑफ़ में एक खिलाड़ी द्वारा 2016 के सीजन में सर्वाधिक 190 रन बनाए गए थे। यह प्लेयर थे डेविड वार्नर। अब 194 रन बनाकर उनसे ऊपर हो गए हैं। फाइनल मुकाबले में अगर बटलर 25 रन बनाने में सफल होते हैं तो वह आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का डेविड वार्नर (848) का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। फिलहाल जोस बटलर 824 रन बना चुके हैं। पहले नंबर पर 973 रन के साथ विराट कोहली बने हुए हैं। 

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, यश दयाल।
राजस्थान : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल।

Content Writer

Jasmeet