प्रीमियर लीग पर कोविड-19 का खतरा बढ़ा, 94 केस पॉजीटिव

punjabkesari.in Tuesday, Jan 04, 2022 - 05:57 PM (IST)

खेल डैस्क: इंग्लिश प्रीमियर लीग में 27 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच कुल 94 (0.65 प्रतिशत) नए कोविड-19 पॉजीटिव के मामले सामने आए हैं। खिलाडिय़ों और क्लब के कर्मचारियों के कुल 14,250 टैस्ट हुए थे जिसका रिजल्ट चिंता बढ़ा रहा है। इससे पहले 20-26 दिसंबर के बीच 15,186 परीक्षण हुए थे जिसमें 103 केस पॉजीटिव पाए गए थे।

प्रीमियर लीग ने सोमवार को कोविड-19 पॉजीटिव परिणामों में आठ सप्ताह में कमी की घोषणा की है। प्रीमियर लीग ने एक बयान में कहा  कि लीग आज पुष्टि कर सकती है कि सोमवार 27 दिसंबर 2021 और रविवार 2 जनवरी 2022 के बीच, खिलाडिय़ों और क्लब के कर्मचारियों पर 14,250 कोविड-19 परीक्षण हुए। इनमें से 94 नए पॉजिटिव केस (0.65 फीसदी) सामने आए। आठ सप्ताह के लिए सकारात्मक परिणामों में यह पहला सप्ताह-दर-सप्ताह कमी है। 

प्रीमियर लीग पहले ही कोविड-19 के लिए आपातकालीन उपाय कर रही है। इसके तहत घर के अंदर चेहरा ढंकना, सामाजिक दूरी का पालन करना, उपचार के समय को सीमित करना, साथ ही साथ टेस्ट करवाना जरूरी किया गया है। 

Content Writer

Jasmeet