भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के अपहरण की सच्चाई आई सामने, देखें वीडियो
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 01:35 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का कल (सोमवार) एक वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उना अपहरण करते हुए दिखाया गया था। इस वीडियो को पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर ने शेयर करते हुए लिखा था कि उम्मीद है कि यह कपिल देव नहीं हैं और वह सुरक्षित होंगे। लेकिन आपको बता दें कि यह कपिल देव ही हैं और वीडियो भी असली है। लेकिन सच्चाई यह है कि यह एक एड वीडियो है।
क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने एड वीडियो शूट किया है और यह उसी का हिस्सा है। एड में दिखाया है कि एक गांव के कुछ लोग जो खुद कपिल देव के फैंस हैं, ने उनका अपहरण कर लिया। जब पुलिस उन्हें बचाने के लिए आती है तो वह गांव में बिजली ना जाने की बात कहते हैं ताकि वह मैच देख सकें। ऐसे में डरने वाली कोई बात नहीं है और भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव सुरक्षित हैं।
.@therealkapildev paaji ko kidnap kyun karna? #DisneyPlusHotstar hai na!
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) September 26, 2023
Dekho poora ICC Men's Cricket World Cup bilkul FREE on mobile! Data saver mode ke saath!#ItnaSabFreeKa #WorldCupOnHotstar pic.twitter.com/LcoEcr3Iub
गौर हो कि गंभीर द्वारा वीडियो शेयर करने के बाद कुछ प्रशंसकों ने कमेंट करते हुए लिखा था की है कि यह एक विज्ञापन हो सकता है जिसे कुछ प्रचार के लिए शूट किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों ने ऐसे विज्ञापनों के लिए विज्ञापन देने वालों को लताड़ा भी था। गौर हो कि कपिल देव इन दिनों कमेंट्री करते हुए गोल्फ खेलते हुए नजर आते हैं। इसी के साथ ही कई बात वह भारतीय टीम की गलतियों को भी सामने लाने से हिचकिचाते नहीं हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने भारत के क्रिकेट विश्व कप 2023 जीतने की भी संभावना व्यक्त की थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भाजपा ने सोलन के परवाणू में की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर किया मंथन

Shanivar Vrat ke Niyam: शनि देव को करना है प्रसन्न, शनिवार व्रत के इन नियमों को करें Follow

Vastu Tips: घर में बरकत के आगमन के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स, मिलेगा Instant result

चुनावी राज्यों के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, अधीर रंजन चौधरी समेत इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी