वहाब रियाज के नाम दर्ज हुआ दुनिया का सबसे बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 05:38 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है। जमैका तल्लावाह बनाम सेंट लूसिया किंग्स के मैच में वहाब ने महज 3 ओवरों में 61 रन लुटा दिए। वहाब की आखिरी ओवरों में रसेल ने कुल 32 रन खींचे। इसी के साथ वहाब इकोनमी की अगर बात करें तो सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। देखें लिस्ट-

ट्वंटी-20 क्रिकेट के 5 सबसे महंगे बॉलर

वहाब रियाज (जमैका तल्लावाह बनाम सेंट लूसिया किंग्स 3-0-61-0) अगस्त 2021 (इकोनमी 20.30)
सी. रजिता (श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया 4-0-75-0) अक्तूबर 2019 (इकोनमी 18.75)
टी टुरन (तुर्की बनाम चैक रिपब्लिक 4-0-70-1) अगस्त 2019 (इकोनमी 17.50)
बी.जे. मैककार्थी (आयरलैंड बनाम अफगानिस्तान) मार्च 2017 (इकोनमी 17.25)
के. अबॉट (साऊथ अफ्रीका बनाम विंडीज) जनवरी 2015 (इकोनमी 17.00)

मैच की बात करें तो जमायका ने पहले खेलते हुए वॉल्टन 47, कीनर लेविस 48, हैदर अली 45 तो कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 38 रन बनाए। असली आकर्षण आंद्रे रसेल रहे जिन्होंने 14 गेंदो में छह छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। जमायका के बनाए 255 रनों के जवाब में सेंट लुसिया किंग्स की टीम 135 रन पर ऑलआऊट हो गई।

Content Writer

Jasmeet