फिर आड़े आया कोरोना का टीका, जोकोविच सिनसिनाटी ओपन से बाहर

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 02:08 PM (IST)

सिनसिनाटी : 21 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण अमेरिका की यात्रा नहीं कर सकेंगे और इसी वजह से सिनसिनाटी ओपन हार्डकोर्ट टूर्नामेंट से उन्हें पीछे हटना पड़ा। वह इस साल अमरीकी ओपन भी नहीं खेल पायेंगे जो न्यूयॉर्क में 29 अगस्त से शुरू हो रहा है। सर्बिया के 35 वर्ष के जोकोविच पहले भी कह चुके हैं कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीका नहीं लगवाएंगे। 

 

इसी वजह से वह जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन और अमेरिका में दो टूर्नामेंट नहीं खेल सके। मांट्रियल में चल रहे टूर्नामेंट से भी वह बाहर हैं क्योंकि अमेरिका और कनाडा में उन्हें प्रवेश वर्जित है जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है। गत चैम्पियन अलेक्जेंडर ज्वेरेव, गाएल मोंफिल्स, रीली ओपेल्का और डोमिनिक थीम भी चोट के कारण नहीं खेलेंगे। सेरेना विलियम्स यहां खेल रही है और टूर पर यह उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।

Content Writer

Jasmeet