धोनी पर गावस्कर की बड़ी टिप्पणी, उनके जैसा कप्तान न कभी हुआ और न कभी भविष्य में होगा

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 01:19 PM (IST)

नई दिल्ली : दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताते हुए कहा कि उनके जैसा कप्तान न कभी हुआ और न कभी भविष्य में होगा। 

धोनी ने 12 अप्रैल को चेन्नई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में सीएसके के कप्तान के रूप में 200 मैच पूरे किए जिसमें वे तीन रन से हार गए। 41 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान आईपीएल इतिहास में उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी थे। गावस्कर ने कहा, 'सीएसके कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलना जानता है। यह एमएस धोनी की कप्तानी में ही संभव हो पाया है। 200 मैचों में कप्तानी करना बहुत मुश्किल है। इतने सारे मैचों में कप्तानी करना एक बोझ है और इससे उनके प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता है।' 

गावस्कर ने आईपीएल ब्रॉडकास्टरों की एक विज्ञप्ति में कहा, 'लेकिन माही अलग हैं। वह एक अलग कप्तान हैं। उनके जैसा कप्तान कभी नहीं हुआ और भविष्य में भी उनके जैसा कोई नहीं होगा।' धोनी आईपीएल की शुरुआत से सीएसके का हिस्सा रहे हैं, दो साल (2016-17) को छोड़कर टीम को उनके अधिकारियों की अवैध गतिविधियों में शामिल होने के कारण निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने 2016 के सीजन में 14 मैचों में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का नेतृत्व किया जिससे कप्तान के रूप में उनका कुल मैच 214 हो गया। धोनी की टीम सीएसके ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है। सीएसके कप्तान के रूप में उनका रिकॉर्ड 120 जीत, 79 हार का है। 

गावस्कर ने अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को इस सत्र में अब तक अपने मैचों में शानदार शुरुआत देने के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'विराट कोहली आरसीबी को पारी की शुरुआत में अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। आरसीबी को जो शुरुआत मिल रही है और टीम अपनी शुरुआत के कारण बोर्ड पर जो रन बना रही है, उसके लिए वह बहुत सारे श्रेय के हकदार हैं। ये आरसीबी के लिए अच्छे संकेत हैं।' 
 

Content Writer

Sanjeev