"उनपर कोई मानसिक दवाब नहीं था, वे नौसिखिए नहीं हैं", भारतीय विश्व कप विजेता खिलाड़ी ने दिया बयान

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 12:04 PM (IST)

चेन्नई: भारत के पूर्व क्रिकेटर और दक्षिण अफ्रीका में 2007 आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत के विजय अभियान के सदस्य रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत के 10 विकेट की करारी शिकस्त में मानसिक दवाब जैसी कोई बात नहीं थी। उन्होंने कहा कि एडिलेड ओवल में टी 20 विश्व कप सेमीफाइनल में, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को उस दिन बस आउट किया गया था।

उथ्प्पा ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसे उच्च दबाव वाले आयोजन में खेलने के बावजूद भी आईसीसी आयोजनों में खराब प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा,"बहुत से लोग भारत और आईसीसी के इन आयोजनों के साथ भारत के ऊपर मानसिक दवाब के बारे में बात करते हैं, लेकिन मैं इसे नहीं मानता। उनमें से ज्यादातर खिलाड़ी उच्च दवाब वाला टूर्नामेंट आईपीएल खेलते हैं, जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंटों में से एक है।"

उथ्प्पा ने आगे कहा,"वे(भारतीय खिलाड़ी)उच्च दबाव की स्थितियों के अभ्यस्त हैं, वे नौसिखिए नहीं हैं। इन बड़े मैच के दिनों में भारत ऐसे बदल गया है, जैसे यह सिर्फ द्विपक्षीय श्रृंखला या आईपीएल हो। आप इसमें गहराई से उतर सकते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसका ज्यादा हिसाब होगा। इंग्लैंड ने भारत की तुलना में काफी बेहतर क्रिकेट खेला और दबाव को संभाला।"

गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले की बात करे तो इंग्लैंड ने हेल्स (86 नाबाद) और जॉस बटलर (80 नाबाद) के तूफानी अर्द्धशतकों की बदौलत गुरुवार को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से रौंदकर पाकिस्तान के साथ फाइनल में जगह बनाई। भारत ने इंग्लैंड को 169 रन का लक्ष्य दिया, जिसे बटलर-हेल्स की जोड़ी ने चार ओवर रहते हुए हासिल कर लिया। एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों पर चार चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन बनाये जबकि कप्तान बटलर ने 49 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के लगाकर 80 रन की अजेय पारी खेली। 

Content Editor

Ramandeep Singh