आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, नेट गेंदबाजों पर भी होगा फैसला

punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2020 - 06:27 PM (IST)

नई दिल्ली : साल के अंत में होने वाले आस्ट्रेलियाई दौरे के लिए जब तक विशाल भारतीय टीम की घोषणा नहीं हो जाती, कम से कम तब तक तीन निवर्तमान चयनकर्ताओं देवांग गांधी, जतिन परांजपे और शरणदीप सिंह के बने रहने की संभावना है ताकि निरंतरता सुनिश्चित रहे।

वहीं, स्वास्थ्य सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई आस्ट्रेलिया के लिए विशाल टीम भेजना चाहेगा जिसमें 23 से 25 खिलाड़ी शामिल हों। इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा- यह तार्किक ही होगा कि कम से कम 23 से 25 खिलाडिय़ों की टीम चुनी जाए जैसा पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड दौरे के लिए किया। बाहर से नेट गेंदबाजों को बुलाने की कोई जरूरत नहीं है और अगर भारत ए टीम के खिलाड़ी भी जाते हैं तो इससे बायो-बबल में चार दिवसीय प्रथम श्रेणी मैच कराने में मदद मिलेगी। 

बता दें कि गांधी, परांजपे और सिंह का चार साल का कार्यकाल (तीन प्लस एक) 30 सितंबर को खत्म हो रहा है लेकन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अभी उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने की संभावना नहीं है बल्कि वह मौजूदा समिति के साथ ही बना रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News