Match Preview : WI vs IND 4th T-20i में इन 2 प्लेयरों को मौका मिलने की पूरी संभावना

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 07:03 PM (IST)

खेल डैस्क : विंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया अमरीका के फ्लोरिडा पहुंच चुकी है। अच्छी बात यह है कि कप्तान रोहित शर्मा पीठ की ऐंठन से उबरकर टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं। पिछले मैच में रोहित पांच गेंदें खेलकर रिटायर हो गए थे। लेकिन अब सीरीज में 2-1 की लीड लेकर टीम इंडिया कुछ प्रयोग करने के मूड में दिखाई गई। इसी के तहत आगामी मैच में कुलदीप यादव और हर्षल पटेल को मौका मिलने की संभावना है। 

फेल हो रहे हैं श्रेयस अय्यर
बीसीसीआई सिलेक्टर्स ने श्रेयस अय्यर को टी-20 विश्व कप के लिए विराट कोहली की जगह टीमें में रखा था लेकिन वह पहले 3 मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनके बल्ले से 11 की औसत के साथ 34 रन ही निकले।

WI vs IND 4th T20i, Windies vs india, Team india, cricket news in hindi, Sports news, Kuldeep Yadav, Harshall Patel, WI बनाम IND चौथा T20i, विंडीज बनाम भारत, टीम इंडिया, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल

रोहित की चोट ने बढ़ाई समस्या
रोहित को पिछले मैच में चोट लगी थी जिसके कारण उन्हें रिटायर्ट हर्ट होना पड़ा। अगर वह फिट न हुए तो संभवत: हार्दिक पांड्या टीम को लीड करेंगे। ओपनिंग पर ईशान किशन को मौका मिल सकता है। हालांकि रोहित के मैच खेलने की संभावना पूरी है। 

भुवनेश्वर को भी आराम 
गेंदबाजी संयोजन के लिए भुवनेश्वर कुमार को अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल के पक्ष में आराम दिया जा सकता है। रवींद्र जडेजा को भी आराम दिया जा सकता है। 

WI vs IND 4th T20i, Windies vs india, Team india, cricket news in hindi, Sports news, Kuldeep Yadav, Harshall Patel, WI बनाम IND चौथा T20i, विंडीज बनाम भारत, टीम इंडिया, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल

ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
1. रोहित शर्मा 2. सूर्यकुमार यादव 3. संजू सैमसन 4. ऋषभ पंत 5. दीपक हुड्डा  6. हार्दिक पांड्या 7. दिनेश कार्तिक 8. रविचंद्रन अश्विन/अक्षर पटेल 9. अर्शदीप सिंह 10. हर्षल पटेल 11. कुलदीप यादव

5 टी-20 मैचों के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News