शिखर धवन की दो टूक : आगामी टी-20 विश्व कप के लिए इन 2 खिलाड़ियों ने किया प्रभावित

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 05:02 PM (IST)

बेंगलुरू : भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि अगले साल टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) की तैयारियों के अंतर्गत मनोबल बढ़ाने के लिए यह समय वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) और दीपक चाहर (Deepak chahar) जैसे युवाओं के लिए सही है। धवन ने बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे टी-20 मैच से पहले यह बात कही। उन्होंने कहा कि इन दोनों खिलाडिय़ों ने हाल के दिनों में अपने प्रदर्शन और रवैये से प्रभावित किया है।

शिखर धवन ने वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर की बॉलिंग के बारे में ये कहा

Shikhar Dhawan photo, r,ohit sharma photo, virat kohli photo, virat kohli rohit sharma shikhar dhawan

धवन ने कहा- वाशिंगटन सचमुच अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और हमें विकेट दिला रहा है और साथ ही बल्लेबाजों को भी रोकता है। उसका बहुत अच्छा नियंत्रण है। उसमें वैराइटी भी है। उन्होंने कहा- यहां तक कि दीपक चाहर दोनों तरीकों से गेंद को स्विंग करता है और साथ ही उसमें तेजी भी है। यह उनके लिए अच्छा करने का बेहतरीन मंच है और इससे टी-20 विश्व कप के लिए उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी।

शिखर धवन ने बताई टीम की प्लानिंग 

deepak chahar photo, washington sundar

धवन ने कहा- मैं जब रोहित (Rohit Sharma) या विराट (Virat Kohli) के साथ बल्लेबाजी करता हूं तो हम चर्चा करते रहे हैं और यह काफी अहम है। किसी भी समय युवा हमसे कुछ चर्चा करना चाहते हैं तो हम हमेशा उनके लिए मौजूद हैं। वहीं, रिषभ (Rishabh Pant) और श्रेयस (Shreyas Iyer) पर उन्होंने कहा कि जब भी यह बल्लेबाजी करने आए तो हमारे जैसे सीनियर खिलाडिय़ों के लिए यह सुनिश्चत करना होगा कि हम उनके साथ बातचीत करें और निश्चित करें कि वे सहज रहें और नर्वस नहीं हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News