ICC T20i टीम 2023 में शामिल इन 3 नामों ने चौकाया, सूर्यकुमार यादव बने हैं कप्तान
punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2024 - 10:52 PM (IST)
खेल डैस्क : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 2023 के लिए वर्ष की पुरुष टी20 टीम की घोषणा की है जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तान बनाए गए हैं। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जयसवाल और फिल साल्ट को चुना गया है। प्लेइंग 11 में तीन नाम ऐसे हैं जोकि क्रिकेट फैंस को चौकाने का दम रखते हैं। टी20 टीम में युगांडा, आयरलैंड और जिमबाब्वे के क्रिकेटर शामिल हुए हैं।
ICC पुरुष T20I टीम ऑफ द ईयर 2023
यशस्वी जयसवाल (भारत), फिल साल्ट (इंग्लैंड), निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज, विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (भारत, कप्तान), मार्क चैपमैन (न्यूजीलैंड), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), अल्पेश रमजानी (युगांडा), मार्क अडायर (आयरलैंड), रवि बिश्नोई (भारत), रिचर्ड नगारवा (जिम्बाब्वे), अर्शदीप सिंह (भारत)
इन्होंने सबको चौकाया
अल्पेश रमजानी (युगांडा)
29 साल के क्रिकेटर अब तक 35 मुकाबलों में 78 विकेट ले चुके हैं। लेकिन 2023 में वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने साल 2023 में खेले 30 मैचों में 103 ओवर फेंकते हुए 9 की औसत से 55 विकेट लिए।
मार्क अडायर (आयरलैंड)
27 साल के तेज गेंदबाज अब तक 74 टी20 मुकाबलों में 102 विकेट ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/13 है। वह तीन बार पारी में 4 विकेट ले चुके हैं। वहीं, साल 2023 में वह 16 मैच खेलकर 26 विकेट ले चुके हैं। उनकी औसत 16 तो इकोनमी 7.42 रही है।
रिचर्ड नगारवा (जिम्बाब्वे)
जिम्बाब्वे के 26 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नगारवा ने साल 2023 में सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया। उन्होंने साल 2023 में खेले गए 15 मुकाबलों में 26 विकेट लिए हैं। वहीं, ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल में नगारवा ने 49 मैचों में 59 विकेट लेने में सफलता हासिल की है।