धवन से पहले ये 5 बल्लेबाज भी लगा चुके हैं टेस्ट मैच के पहले सेशन में शतक

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 05:09 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर गब्बर सिंह यानी शिखर धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में पहली पारी के दाैरान शतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने अपने नाम खास रिकाॅर्ड दर्ज कर लिया। धवन ने टेस्ट के पहले ही दिन लंच से पहले शतक जमाया। इसी के साथ वह लंच से पहले शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। लेकिन 5 ऐसे विदेशी बल्लेबाज भी हैं जो धवन से पहले टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले शतक जमा चुके हैं। आइए जानें काैन हैं वो 5 लुल्लेबाज-

किसी टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले शतक जड़ने वाले बल्लेबाज-
1. विक्टर ट्रम्पर (आॅस्ट्रेलिया)- साल 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ 103* रन

2. चार्ली मार्कटनी (आॅस्ट्रेलिया)- साल 1921 में इंग्लैंड के खिलाफ 112* रन

3. सर डॉन ब्रेडमैन (आॅस्ट्रेलिया)- साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ 105* रन

4. माजिद खान (पाकिस्तान)- साल 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 108* रन

5. डेविड वाॅर्नर (आॅस्ट्रेलिया)- साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ 100* रनट

बनाया कभी ना टूटने वाला रिकाॅर्ड
इसके अलावा धनव के नाम कभी ना टूटने वाला रिकाॅर्ड भी दर्ज हो गया है। धवन अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। धवन का यह 30वां टेस्ट था आैर उन्होंने करियर की 7वीं सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 96 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली। उनके इस शतक की गाथा इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगी। 
 

Punjab Kesari