IPL में सबसे पहले 200 छक्के मारने का रिकॉर्ड, इन क्रिकेटरों में लगी है दौड़

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 06:55 PM (IST)

जालन्धर : 23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 12वें संस्करण के दौरान क्रिकेट फैंस की नजरें इन पांच बल्लेबाजों पर रहेंगी जो आईपीएल करियर में 200 छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। हालांकि आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभी भी क्रिस गेल के नाम पर हैं। लेकिन 200 नंबर की मैजिक फिगर तक पहुंचने के पांच क्रिकेटर बेहद नजदीक है। देखें कौन है वह क्रिकेटर जो सबसे पहले 200 छक्के पूरे कर सकते हैं।

एबी डीविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के इस धाकड़ बल्लेबाज ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन घरेलू क्रिकेट के लिए वह अभी भी उपलब्ध है। डीविलियर्स का आईपीएल में रिकॉर्ड बेहद शानदार है। वह 141 मैच खेलकर 3 शतक और 28 अर्धशतक के साथ 3953 रन बना चुके हैं। उनके नाम 186 छक्के और 326 चौके भी दर्ज है। वह क्रिस गेल (288 छक्के) के बाद आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

एमएस धोनी


चेन्नई सुपर किंग्स के इस स्टार बल्लेबाज ने भी अब तक 175 मैच खेलकर 186 छक्के लगा दिए हैं। धोनी आईपीएल में 4016 रन बना चुके हैं। 20 अधर्शतक उनके नाम दर्ज है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 79 तो औसत 40 के आसपास है।

सुरेश रैना 

आईपीएल के अभी भी टॉप स्कोरर है चेन्नई सुपर किंग्स के ही बल्लेबाज सुरेश रैना। रैना के नाम अभी तक आईपीएल के 176 मैचों में 4985 रन बनाने का रिकॉर्ड है। वह एक शतक और 35 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनके द्वारा लगाए गए छक्कों की संख्या 185 तो चौकों की 448 है।

रोहित शर्मा

वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला आईपीएल में भी खूब बोला है। वह अब तक 173 मैचों में 184 छक्के और 379 चौके लगा चुके हैं। उनके नाम पर रिकॉर्ड 4493 रन दर्ज है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 34 अर्धशतक भी ठोके हैं। 

विराट कोहली 

आरसीबी के धुरंधर विराट कोहली का बल्ला भी आईपीएल में खूब बोलता है। वह 4948 रन बनाकर आईपीएल के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर है। 163 मैच खेल चुके कोहली 178 छक्के और 434 चौके लगा चुके हैं। उनके नाम पर 4 शतक और 34 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

Jasmeet