ये हैं वो 3 बल्लेबाज जिनकी IPL 2019 में लग सकती है करोड़ों की बोली

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 04:58 PM (IST)

नई दिल्लीः आईपीएल सीजन 2019 के लिए जयपुर में 70 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। इसमें इस बार सिर्फ एक दिन 70 खिलाड़ियों पर टीमें दांव लगाएंगी। जिनमें 50 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। इस साल सभी आठ टीमों के पास कुल 145.25 करोड़ की मोटी रकम है। ऐसे में फ्रेंचाईजी 3 ऐसे बल्लेबाजों पर पैसा बहाना चाहेगी जो माैजूदा समय में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। काैन हैं वो खिलाडी़ आइए जानें-

निकोलस पूरन

विंडीज टीम के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन माैजूदा समय में अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत चुके हैं। हाल ही में हुई टी10 लीग के दाैरान इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने जिस तरह से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं, उसे देख लगता है कि कोई भी फ्रेंचाईजी निकोलस पर पैसा बरसाने की देरी नहीं करेगी। निकोलस ने टी10 में खेले 8 मैचों में 27 छक्के उड़ाए हैं। उन्होने लीग में कुल खेलीं 108 गेंदों में 262 रन बनाए, जिसमें 25 गेंदों में 77 रनों की तूफानी पारी भी शामिल है। ऐसे में तय है कि इस युवा क्रिकेटर पर पैसों की खूब बारिश होगी। 

हजरतउल्ला जजाई

अफगानिस्तान का यह खिलाड़ी बताैर ओपनर भूमिका निभाता है। महज 20 साल के इस खिलाड़ी ने ही अफगानिस्तान टी20 लीग में 1 ओवर में 6 छक्के जड़कर खास लिस्ट में नाम शामिल किया। इसके अलावा जजाई ने 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर भी सबको हैरान किया। जजाई ने अभी तक 3 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 174 रन बनाए। वहीं आखिरी 2 मैचों में आयरलैंड के खिलाफ लगातार अर्धशतकीय पारियां भी खेलीं। आईपीएल नीलामी के दाैरान फ्रेंचाईजी इनपर भी दांव लगा सकती है ताकि टीम को अच्छा स्टार्ट मिल सके। 

शिमरोन हिटमायर

हिटमायर के बारे में जितनी बात की जाए, कम है। यह ऐसा बल्लेबाज है जो क्रिस गेल आैर किरोन पोलार्ड की तरह विंडीज टीम में अपनी भूमिका निभा रहा है। हिटमायर मैदान पर लंबी-लंबी हिट लगाने के लिए मशहूर हो चुके हैं। उन्होंने अगस्त-सितंबर के बीच हुई कैरेबियाई प्रीमियर लीग के दाैरान 12 मैचों में 440 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक आैर 2 अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने महज 49 गेंदों में शतक पूरा किया था। हिटमायर मिडर आॅर्डर में आकर किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ाने में माद्दा रखते हैं। ऐसे में उनपर आईपीएल में इस बार बड़ी बोली लगना लाजमी है।

Rahul