टीम इंडिया के इन बल्लेबाजों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बस फेयरवेल मैच नहीं मिला

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 10:20 PM (IST)

खेल डैस्क : सचिन तेंदुलकर विश्व क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज रहे। उनको विदाइगी भी ऐसी मिली जो किसी भी क्रिकेटर का सपना हो सकता है। सचिन ने अपने करियर के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनाए जिनका टूटना आज भी नमुमकिन लग रहा है। सचिन की रिटायरमेंट को 10 साल हो चुके हैं। वहीं, आज भी कई भारतीय क्रिकेटर ऐसे हैं जोकि कई रिकॉर्ड बना चुके हैं लेकिन उन्हें अपनी रिटायरमेंट पर फेयरवेल मैच तक नहीं खेलने को मिला। एमएस धोनी, युवराज सिंह, सुरेश रैना और शिखर धवन के मामले में नियति उनके साथ नहीं चली। 

 

Team India, Cricket Records, No farewell match for indian cricketer, टीम इंडिया, क्रिकेट रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेटर के लिए कोई विदाई मैच नहीं

 

युवराज सिंह 
1 ओवर में 6 छक्कों के लिए मशहूर 2011 विश्व कप के हीरो युवराज सिंह को भी विदाई मैच नहीं मिला। उन्होंने कैंसर के साथ क्रिकेट विश्व कप खेला और ऑलराऊंड प्रदर्शन कर अपनी टीम को विश्व कप दिलाया। युवराज ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 2017 में खेला था। 

 

Team India, Cricket Records, No farewell match for indian cricketer, टीम इंडिया, क्रिकेट रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेटर के लिए कोई विदाई मैच नहीं

महेंद्र सिंह धोनी
अपने शांत स्वभाव और रणनीतिक कौशल के लिए जाने जाने वाले एमएस धोनी ने भारत को 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप सहित कई जीत दिलाई। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप सेमीफाइनल था। तब कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी को रिटायरमेंट के लिए एक मैच मिल सकता है लेकिन ऐसा हो न सका। आखिर उक्त सेमीफाइनल के ठीक एक साल बाद धोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर रिटायरमेंट ले ली।

Team India, Cricket Records, No farewell match for indian cricketer, टीम इंडिया, क्रिकेट रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेटर के लिए कोई विदाई मैच नहीं

शिखर धवन
आईसीसी मुकाबलों में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन वनडे फार्मेट में हमेशा ऑलटाइम फेवरेट रहे। अपने 'गब्बर' उपनाम के लिए जाने जाने वाले धवन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2023 में खेला था। वह टी20 टीम से पहले ही बाहर हो चुके थे। आखिर अगस्त 2024 को उन्होंने अपनी रिटायरमेंट घोषित कर दी। भारत की 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीत में मुख्य भूमिका निभाने वाले धवन को भी फेयरवेल मैच मिल नहीं पाया।

 

Team India, Cricket Records, No farewell match for indian cricketer, टीम इंडिया, क्रिकेट रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेटर के लिए कोई विदाई मैच नहीं


सुरेश रैना
सुरेश रैना ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2018 में खेला था। उन्होंने उसी दिन रिटायरमेंट की घोषणा की थी जिस दिन धोनी ने ऐसा किया था। रैना का करियर लगातार अच्छे प्रदर्शन से भरा रहा, फिर भी उन्हें विदाई मैच से वंचित रखा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News