पूर्व क्रिकेटर ने लगाई पाक प्रधानमंत्री की जमकर क्लास, बोला- खुद को खुदा समझने लगे हैं इमरान

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 01:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी रहे जावेद मियांदाद ने देश के प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान के ऊपर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। बता दें, मियांदाद का कहना है कि इमरान ने पाक क्रिकेट का भविष्य सारा खराब कर दिया है। जहां बोर्ड ने पूर्व पाक क्रिकेटरों की बजाए, विदेशी को ज्यादा महत्व दिया है। हालांकि उन्होंने पीसीबी में से किसी का भी नाम खुलकर नहीं बताया है।


दरअसल, मियांदाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट की चिंता करते हुए कहा, 'पीसीबी के सभी अधिकारियों को खेल की एबीसी भी नहीं पता है। मैं इस बारे में खुद इमरान खान से बात करूंगा। मैं ऐसे किसी शख्स को नहीं छोड़ूंगा, जो मेरे देशे के लिए सही नहीं है। आप एक विदेशी को अहम पद दे देते हैं। आप क्या करेंगे, जब वो भ्रष्टाचार करने के बाद देश छोड़कर भाग जाएगा? क्या आपके देश में लोगों की कमी पड़ गई है, जो आप पीसीबी में काम करने के लिए बाहर से लोगों को बुला रहे हैं।' 


मियांदाद ने आगे कहा, 'मैं आपका कप्तान था, आप मेरे कप्तान नहीं थे। मैं राजनीति में आऊंगा तब आप से बात करूंगा। मैं था, जिसने आपकी अगुवाई की, लेकिन अब आप खुद को खुदा समझने लगे हैं। ऐसा लगता है कि इस देश में बस आप ही एक समझदार शख्स हैं, जैसे कि पाकिस्तान से और कोई ऑक्सफोर्ड या कैंब्रिज यूनिवर्सिटी पढ़ने नहीं गया है। लोगों के बारे में सोचिए। आप देश की फिक्र नहीं करते हैं, आप मेरे घर आए और फिर प्रधानमंत्री बनकर निकले, मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप इस बात को झूठा साबित करें।'

neel