चोर ले गए सचिन की टी-शर्ट और बल्ला, कोच्चि की है घटना

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 01:37 PM (IST)

नई दिल्ली : केरल के कोच्चि में स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटरनेशनल स्टेडियम में बना सचिन पवेलियन काफी खस्ता हालत में पहुंच चुका है। यहां सचिन से जुड़ी कई चीजें थीं जोकि अब चोरी हो चुकी हैं। बता दें कि सचिन के नाम पर 20 नवम्बर 2013 को पवेलियन बना था। इसका उद्घाटन तत्कालीन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किया था। सचिन ने इस पवेलियन को एक जर्सी, अपने हस्ताक्षर वाला बल्ला तथा अपनी इस्तेमाल की हुई गेंद उपहार में दी थी, जोकि अब गायब हैं। 
उक्त स्टेडियम की देखरेख ग्रेटर कोच्चि विकास प्राधिकरण के हाथ में है। इसे बनाने के लिए केरल क्रिकेट संघ और ग्रेटर कोच्चि विकास प्राधिकरण ने संयुक्त पहल थी। उक्त पवेलियन करीब एक हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें सचिन की ढेरों तस्वीरें हैं जिसमें मास्टर ब्लास्टर की सर डॉन ब्रैडमैन और वेस्ट इंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा की तस्वीरें शामिल हैं। सचिन की बचपन की तस्वीरें भी इस पवेलियन में लगी हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News