एटीपी फाइनल्स ट्रॉफी के लिए थिएम और मेदवेदेव में होगी भिड़ंत

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 01:32 PM (IST)

लंदन : एटीपी फाइनल्स ट्राफी के लिए दुनिया के नंबर एक नोवाक जोकोविच और नंबर दो राफेल नडाल के बीच मुकाबला नहीं होगा बल्कि इसमें डॉमिनिक थिएम (तीसरे नंबर) और दानिल मेदवेदेव (चौथे नंबर) एक दूसरे के आमने सामने होंगे।

मेदवेदेव के खिलाफ मैच का शुरूआती सेट अपने नाम करने से पहले 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल लगातार 71 मैचों में जीत हासिल कर चुके थे। वह शनिवार को सेमीफाइनल के दूसरे सेट में 5-4 से आगे चल रहे थे। लेकिन मेदवेदेव ने वापसी करते हुए इसे 3-6 7-6 6-3 से जीत लिया।

इससे पहले थिएम ने 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच के खिलाफ सेमीफाइनल में 7-5 6-7 7-6 से जीत हासिल की जिसका दूसरा और तीसरा सेट टाइब्रेकर रहा। थिएम ने इस तरह जोकोविच की रिकार्ड बराबरी करने की छठी एटीपी फाइनल्स ट्राफी की उम्मीद तोड़ दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News