33 साल के इस रिटायर्ड क्रिकेटर ने पहनी 50 तोले की सोने की चेन

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 05:16 PM (IST)

नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर ऐसी तस्वीर पोस्ट की है जिसके चलते वह चर्चा में आ गए हैं। प्रवीण के गले में एक मोटी सोने की चेन नजर आ रही है। प्रवीण ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- जब मैंने संजू बाबा को काफी सीरियसली लिया... ये देख मां 50 तोला..। बता दें कि 1999 में आई बॉलीवुड मूवी वास्तव में यह डायलॉग अभिनेता संजय दत्त ने बोला था। यह डायलॉग तब बहुत मशहूर हुआ था। 


बहरहाल, प्रवीण इससे पहले भी सोने की चेन के कारण चर्चा में आए थे। दरअसल, 2014 में फस्र्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए प्रवीण की सोने की चेन खो गई गई थी। बताया गया कि प्रवीण ने यह चेन साढ़े 7 लाख रुपए में बनवाई थी। प्रवीण तब नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राऊंड में खेल रहे थे।

हालांकि, प्रवीण ने चेन खोने के पीछे अपनी लापरवाही को वजह बताया था। प्रवीण ने कहा था मैच खेलने से पहले मैंने चेन अपने मैनेजर को दी थी।  उसने खेल के बाद मुझे यह लौटा दी। लेकिन मैं चेन को संभाल नहीं पाया और चेन कहीं गिर गई। 

प्रवीण का क्रिकेट करियर


टेस्ट : छह मैच, 27 विकेट
वनडे : 68 मैच, 77 विकेट 
टी-20 : 10 मैच, 8 विकेट
फस्र्ट क्लास : 66 मैच, 267 विकेट
लिस्ट ए : 139 मैच, 185 विकेट
ट्वंटी-29 : 177 मैच, 143 विकेट
बता दें कि फस्र्ट क्लास क्रिकेट में प्रवीण कुमार के नाम पर 11 अर्धशतकों समेत 2110 रन भी दर्ज हैं। वह 78 छक्के भी लगा चुके हैं।

Jasmeet