कैरेबियाई लीग में खेलता हुआ दिखाई देगा ये भारतीय क्रिकेटर, IPL में दिखा चुका है अपना हुनर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 05:23 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के अनुभवी लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के लिए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ अनुबंधित किए जाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के साथ खेल चुके ताम्बे को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 7500 डॉलर पर अनुबंधित किया है। 

48 वर्षीय ताम्बे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। उन्हें आईपीएल 2020 सत्र के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अनुबंधित किया था लेकिन यूएई में टी-10 लीग में शामिल होने के कारण आईपीएल की संचालन परिषद ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया। 

सीपीएल ड्राफ्ट में ताम्बे के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व बल्लेबाज असद पठान दूसरे भारतीय खिलाड़ी थे लेकिन सीपीएल में किसी फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली नहीं लगाई। सीपीएल टूर्नामेंट 18 अगस्त से 10 सितंबर तक खेला जाएगा। 

Sanjeev