ENG vs SL : लॉरेन बेल की जगह इस ऑलराउंडर को मिली इंग्लैंड टीम में जगह

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 05:41 PM (IST)

नॉर्थम्प्टन : श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की महिला टीम ने तेज गेंदबाज लॉरेन बेल के स्थान पर ऑलराउंडर एलिस डविडसन-रिचर्ड्स को बुलाया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने ट्वीट किया, ‘लॉरेन बेल श्रीलंका के खिलाफ विटैलिटी आईटी20 या मेट्रो बैंक एकदिवसीय श्रृंखला में आगे नहीं खेल सकेंगी क्योंकि वह बीमारी से नहीं उबर पाई हैं। वह जल्द ही ठीक हो जाएं और हम आपको वापस एक्शन में देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते।' 

डेविडसन-रिचर्ड्स ने एक टेस्ट, चार वनडे और आठ टी20ई में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। उनके नाम 25.25 की औसत और 5.61 की इकोनॉमी से चार वनडे विकेट हैं। उनके नाम इस प्रारूप में 31.5 की औसत से 63 रन भी हैं। इंग्लैंड ने चेस्टर-ले-स्ट्रीट में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में सात विकेट से जीत हासिल की। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 12 सितंबर को नॉर्थम्प्टन में होगा। इंग्लैड तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News