ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाज़ को दी चुनौती, कहा - मैं तेज गेंदबाजी के लिए तैयार हूं

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 04:06 PM (IST)

सिडनी : भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व खिलाड़ियों की चोटों से परेशान आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में शाामिल किए गए बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने कहा कि वह भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए तैयार हैं। इस घरेलू सत्र में विक्टोरिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले हैरिस को शनिवार को आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया चूंकि विल पुकोवस्की और डेविड वॉर्नर चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे।

हैरिस ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं अच्छे फार्म में हूं और यह भी अच्छी बात है कि मुझे लेकर ज्यादा हाइप नहीं है। मैं भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने शेफील्ड शील्ड में दो मैचों में 118.33 की औसत से 355 रन बनाए। उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि अच्छा खेलने पर चुना जा सकता हूं।

पिछले सत्र में टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं था और मैने अपने खेल पर पूरा फोकस किया। अब मैं टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। हैरिस ने आस्ट्रेलिया के लिए 9 टेस्ट खेले हैं और पिछले साल एशेज जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। एशेज 2019 के बाद यह उनका पहला टेस्ट होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News