धोनी को लेकर इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कही बड़ी बात, बोला- कभी नहीं चुका सकता उनका कर्ज

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 12:10 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय कप्तान और महान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कई देशी और विदेशी खिलाड़ियों का करियर सवारा है। इसमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वाॅटसन (Shane Watson) का नाम भी शामिल है जो धोनी की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की तरफ से खेलते हैं। वाॅटसन ने कहा कि वह धोनी और चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का कर्ज कभी नहीं चुका सकते। 

चेन्नई सुपर किंग्स टीम की सफलता का राज

वॉटसन ने सीएसके के इंस्टाग्राम पेज पर लाइव होकर कहा कि खिलाड़ियों की क्षमता पर विश्वास करना ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम की सफलता का राज है। वॉटसन ने बातचीत के दौरान धोनी और चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग को शुक्रिया कहते हुए कहा कि अगर आप 10 मैचों में रन नहीं बनाते हैं और उसके बावजूद कप्तान और कोच आपके ऊपर भरोसा जताते हैं तो वो बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि अगर कोई दूसरी टीम होती तो टीम से बाहर कर दिया होता लेकिन चेन्नई ने मुझे टीम में बरकरार रखा। 

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा कि आईपीएल सीजन 2019 में वह अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे थे। कई मैचों में असफल होने के बाद लगा कि टीम से बाहर कर दिया जाएगा लेकिन धोनी ने उन्हें टीम में बरकरार रखा। उन्होंने कहा कि धोनी के विश्वास ने सब कुछ बदलकर रख दिया। उनकी लीडरशिप में बहुत ताकत है। उन्हें पता है कि किस खिलाड़ी के साथ कब रहना है, कब उसे कप्तान की सबसे ज्यादा जरूरत है। वॉटसन ने कहा कि ये उनके लिए हैरानी भरा है और वह धोनी और फ्लेमिंग के हमेशा ऋणी रहेंगे। 

शेन वाॅटसन चेन्नई सुपर किंग्स

गौर हो कि वॉटसन ने 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल चैंपियन बनाया था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल मैच में 57 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 117 रनों की तूफानी पारी खेली थी। 

Sanjeev