टी-20 क्रिकेट में आज ही तूफान लाया था यह बल्लेबाज, जड़ा था तूफानी सैकड़ा

punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2020 - 04:39 PM (IST)

नई दिल्ली : श्रीलंका के पल्लीकल के मैदान पर आज ही के दिन चार साल पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले टी-20 मैच में रिकॉर्ड 263 रन बनाए थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टाइलिश बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर चला था। ओपनिंग पर आए मैक्सवेल ने आते ही श्रीलंकाई गेंदबाजों की खबर लेनी शुरु कर दी। उन्होंने 65 गेंदो में 14 चौके और 9 छक्कों की मदद से 145 रन बनाए। मैक्सवेल की पारी की खासियत यह रही कि उन्होंने 110 रन चौके-छक्कों से बनाए।

उक्त मैच में मैक्सवेल के साथ ओपनिंग करने के लिए डेविड वार्नर उतरे थे। वार्नर ने पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाए। इसके बाद आए उसमान ख्वाजा ने 22 गेंदों में 36 रन बनाए। लेकिन ट्रेविस हैड ने 18 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाकर 45 रन बनाए और साथ ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 263 रनों पर ले गए।

श्रीलंका की ओर से परेरा सबसे महंगे बॉलर साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 58 रन दे दिए। इसी तरह रंजीता को तीन ओवर में ही 46 रन गंवाने पड़े। सेनानायक को 49, लकमल ने 51 तो पथिराना ने भी अपने निर्धारित ओवरों में 45 रन दे दिए। जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका की टीम महज 178 रन ही बना पाई।  श्रीलंका की ओर से कप्तान चंडीमल ने 58 तो केपूगेंदरा ने 43 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को मैच जितवाने में मिशेल स्टार्क और एस बोलांड का भी योगदान रहा। उन्होंने 3-3 विकेट लिए।

ट्वंटी-20 क्रिकेट में ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ स्कोर

278/3 अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 23 फरवरी 2019
278/4 चेक गणराज्य बनाम तुर्की इलफोव, काउंटी, 30 अगस्त 2019
267/2 ट्रिनबागो नाइट राइडर्स बनाम जमैका तलवाह, जमैका, 12 सितंबर 2019
263/5 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पुणे वारियर्स इंडिया, बैंगलोर, 23 अप्रैल 2013
263/3 ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले, 6 सितंबर 2016

Jasmeet