इस गेंदबाज ने तोड़ डाला T20 का बड़ा रिकॉर्ड, सभी दिग्गज गेंदबाजों को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 01:32 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 क्रिकेट मैच में रिकॉर्ड दर रिकार्ड बनते रहे है। अब गेंदबाजी में लीसेस्‍टरशायर के कप्‍तान कोलिन एकरमैन ने एक नया कीर्तिमान रिकॉर्ड बनाया है। कोलिन ने बर्मिंघम बीयर्स के खिलाफ टी20 मैच में 4 ओवर में 7 विकेट लेकर एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले से रिकॉर्ड समरसेंस के पूर्व आलरांउडर अरुल सुपैया के नाम था। 


दरअसल, इंग्लैंड की काउंटी टीम लीसेस्टरशायर के कप्तान कॉलिन एकरमैन ने टी20 क्रिकेट के गेंदबाजी स्पेल में 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपने स्पेल के दौरान बर्मिंघम बीयर्स के सात बल्लेबाजों को सिर्फ 18 रन देकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह कॉलिन की करिश्माई गेंदबाजी के दमपर लीसेस्टरशायर ने जीत हासिल की। 28 साल के ऑफ स्पिनर एकरमैन ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से टीम को ना सिर्फ 55 रन से जीत दिलाई बल्कि क्वार्टरफाइनल्स में भी टीम को पहुँचाया। इससे पहले टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड समरसेट के अरुल सुपियाह के नाम था जिन्होंने 2011 में ग्लैमोर्गन के खिलाफ 5 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।

 

टी20 की बेस्‍ट बॉलिंग
कोलिन एकरमैन 18/7
अरुल सुपैया 5/6
शाकिब अल हसन 6/6
लसित मलिंगा 7/6
काइल जेमिसन 7/6
अजंता मेंडिस 8/6
फफामा फोजेला 9/6
ईश सोढ़ी 11/6

neel