आईपीएल नहीं खेलेगा इंग्लैंड का यह ऑलराउंडर, सामने आई वजह

punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 09:51 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड के गेंदबाजी ऑलराउंडर टॉम करेन पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर के कारण कम से कम जून के अंत तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। सरे काउंटी क्रिकेट क्लब ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। क्लब ने एक बयान में कहा कि ऐसा अनुमान है कि 26 वर्षीय टॉम करेन विटैलिटी ब्लास्ट के शुरू होने से पहले क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे। वह आगामी आईपीएल के सीजन में भी नहीं खेल पाएंगे।

उल्लेखनीय है कि बिग बैश लीग (बीबीएल) में 15 दिसंबर 2021 को मेलबोर्न स्टार्स के खिलाफ सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए करेन को पीठ में दर्द का सामना करना पड़ा और वह घर लौट आए थे, जिसके बाद उन्होंने लंदन में स्कैन कराया जिससे उनकी चोट की गंभीरता का पता चला।

टॉम करेन के चोटिल होने से इंग्लैंड के चोटिल तेज गेंदबाजों की सूची में एक और नाम जुड़ गया है, जिसमें पहले से ही उनके भाई सैम करेन और जोफ्रा आर्चर शामिल हैं। चोट से उबरने के लिए संभावित समयसीमा के मुताबिक वह आगामी आईपीएल सीजन के लिए भी अनुपलब्ध रहेंगे। 

Content Writer

Raj chaurasiya