इस भारतीय गेंदबाज ने अकेले ही कर दिया पूरी टीम को आॅलआउट

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 02:56 PM (IST)

नई दिल्लीः रणजी टीम विदर्भ की तरफ से खेलते हुए भारतीय तेज गेंदबाज श्रीकांत वाग ने एक नया कारनामा कर दिया है। उन्होंने एक पारी में दस बल्लेबाजों को आउट कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। उन्होंने 11.4 ओवरों में 39 रन देकर यह उपलब्धि हासिल की। इंग्लैंड में नॉर्थशायर एंड साउथ डरहम (एनवायएसडी) क्रिकेट लीग में स्टोक्स्ले क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए वाग ने मिडिलब्रो की टीम के सभी दस विकेट अपने नाम किए।

श्रीकांत की तेज धारदार गेंदबाजी को विरोधी टीम समझ ही नहीं सकी। मिडिलब्रो के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए श्रीकांत ने महज 11.4 ओवर की गेंदबाजी में 10 विकेट झटक पूरी टीम को अकेले ही ऑल आउट कर दिया। उन्होंने 11.4 ओवर की गेंदबाजी में एक ओवर मेडन डाला और सिर्फ 39 रन ही दिए। श्रीकांत की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर स्टोक्स्ले ने मुकाबले में 135 रन की बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले उन्होंने 28 गेंद पर 1 चौका और 4 छक्के लगाते हुए 41 की आतिशी पारी भी खेली थी। इतना ही नहीं इससे पहले इन्होंने साल 2003-04 में अंडर-19 एशिया कप में बांग्लादेश के 9 बल्लेबाजों के अकेले ही आउट किया था।
 

Punjab Kesari