जानें भारत के पहले पत्रकार के बारे में जो क्रिकेट मैच खेलने के बाद करता है रिपोर्टिंग

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्लीः कई ऐसे लोग देखने को मिलते हैं जो नाैकरी प्राप्त करने के बाद अपने बचे बाकी पैशन खत्म कर देते हैं। लेकिन एक ऐसा शख्स भी है जो पहले क्रिकेट मैच खेलता है आैर फिर एक पत्रकार के रूप में भूमिका निभाता है। हम बात कर रहे हैं संदीप कुमार ठाकुर के बारे में जो पेशे से पत्रकार हैं और पैशन इनका क्रिकेट है।

अरुणाचल टीम में हैं शामिल

संदीप मैच खत्‍म होने के बाद पत्रकार की जिम्‍मेदारी निभाते हैं और उसी मैच की रिपोर्ट को अपने अखबार को भेजते हैं। अरुणाचल टीम के तेज गेंदबाज संदीप कुमार ठाकुर ने हाल ही में टीम की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेले थे। वह हर मैच के बाद अपने अखबार अरुणाचल फ्रंट को उस मैच की रिपोर्ट भेजते हैं। यहीं उस समय वह मैच रिपोर्ट में कई बार अपना नाम भी शामिल करते हैं।

साल 2018–19 क्रिकेट सीजन में विजय हजारे ट्राॅफी के दौरान उत्तराखंड के खिलाफ लिस्ट ए करियर की शुरुआत करने वाले संदीप अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 5 मैचों में 26.00 की औसत और 5.62 की इकोनॉमी से  8 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नागालैंड के खिलाफ रहा जहां उन्होंने 52 रन देकर 3 विकेट लिए। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News