वरूण चक्रवर्ती ने बीसीसीआई से छुपाई बात, ऑस्ट्रेलियाई दौरे से होना पड़ा बाहर

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 06:53 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में बदलाव किया है। बीसीसीआई ने भारतीय टीम में पहली बार चुने गए रहस्मयी गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती को बाहर कर दिया है। उन्हें बाहर करने की वजह बताते हुए कहा गया कि वरूण ने अपनी कथित तौर पर कंधे की चोट को छुपाई जिस वजह से उन्हें टी20 टीम से बाहर कर दिया गया। 

वरूण चक्रवर्ती ने आईपीएल में कोलकाता नाईट राईडर्स के लिए शानदार गेंदबाजी की थी जिसका इनाम उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने वाली भारतीय टी20 में शामिल कर किया गया था। वरूण ने इस साल आईपीएल में 13 मैचों में 17 विकेट लिए और वह केकेआर के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। लेकिन वह अपनी चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नहीं जा सकेंगे।   

संशोधित टीमें इस प्रकार हैं :

टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन। 

एकदिवसीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन। 

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, शुभम गिल, रिद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News