भारत की ये खिलाड़ी ट्रेनिंग में बहुत ऊंचे मानक निर्धारित करती है : कोच कानिटकर
punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 07:20 PM (IST)

ईस्ट लंदन: भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजी कोच ऋषिकेश कानिटकर ने बुधवार को कहा कि टीम की शीर्ष आल राउंडर दीप्ति शर्मा की सफलता का राज ट्रेनिंग में ‘हाई इंटेंसिटी' बनाए रखना है, जो लगभग मैच की परिस्थितियों जैसी ही होती है। इस ऑफ स्पिनर ने 8.75 के औसत से आठ विकेट चटकाकर भारत को यहां महिलाओं की टी20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।
कानिटकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल मैच की पूर्व संध्या पर वर्चुअल मीडिया बातचीत में कहा, ‘‘जब तक खिलाड़ी ट्रेनिंग का स्तर ऊंचा रखते हैं, यह मैचों में कारगर होता रहेगा। वह (दीप्ति) वैसे ही अभ्यास करती हैं जैसे वह मैचों में खेलती है, जिससे उसे वास्तव में मदद मिलती है।'' दीप्ति ने सोमवार वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ विकेट की जीत में 11 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजी कोच ने कहा, ‘‘वह किसी भी प्रारूप की महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। अच्छी चीज है कि उसके पास रन बनाने के तरीके हैं जो उसे निरंतर बनाते हैं। वह अच्छा कर रही है। उसे सिर्फ इसे सरल रखने की जरूरत है, बस यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि ‘बेसिक्स' सही रहें। ''
अनुभवी मध्यम गति की गेंदबाज शिखा पांडे ने अक्टूबर 2021 के बाद वापसी की है, वह अभी तक श्रृंखला में विकेट नहीं चटका सकी हैं। कानिटकर ने कहा, ‘‘सच कहूं तो हम दोनों को इससे ज्यादा परेशानी नहीं है। वह (शिखा) कड़ी मेहनत कर रही है, उसके पास अनुभव है और हमारे लिये यह ठीक है। '' उन्होंने कहा, ‘‘वह जिस तरह से गेंदबाजी कर रही है, मैं खुश हूं। ट्राय (गेंदबाजी कोच ट्राय कूले) उनके साथ काम कर रहे हैं और वह जिस तरह से गेंदबाजी कर रही है, वह खुश हैं। ''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

अगले महीने छुट्टियों की भरमार, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टियां

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

इन 5 वजहों से व्यक्ति के हाथ में नहीं टिकता है धन, आप भी जान लें ये Vastu Tips