वीडियो वायरल होने के बाद चमकी किस्मत, अब ये IPL टीम उठाएगी 9 साल के बच्चे का खर्च!

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 03:10 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कुछ दिनों पहले केरल के के रहने वाले एक 9 साल के बच्चे का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उक्त बच्चा स्टंप के साथ शानदार शाॅट्स लगाता नजर आया ता। वीडियो वायरल होने के बाद अब इस बच्चे की किस्मत चमकने वाली है क्योंकि आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान राॅयल्स इस बच्चे का खर्च उठाएगी। 

वायरल वीडियो में देखने को मिला था ये छोटा सा मात्र स्टंप के सहारे ही ड्राइव, स्वीप, रैंप स्कूप, और फ्लिक लगा रहा है। ये वायरल वीडियो राजस्‍थान के कप्‍तान संजू सैमसन ने देखा और अथॉरिटीज को भी भेजा। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स केरल के इस 9 साल के बच्चे को स्पॉन्सर करने जा रही है। हालांकि अभी तक इस बारे में राॅयल्स की तरफ से कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में प्रैक्टिस करते हुए इस बच्चे का बल्ला टूट गया था। बच्चे ने प्रैक्टिस पर रोक लगाने की जगह स्टंप के साथ ही अभ्यास करना शुरू कर दिया था जिसके बाद इस बच्चे के वीडियो ने सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News