हॉकी के इस ‘दीवाने’ ने पेंसिल की नोक पर रख दिया ‘हॉकी वर्ल्ड कप’

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 05:07 PM (IST)

स्पोटर्स डेस्क (अतुल वर्मा): कहते हैं कि दुनिया में दीवानों की कोई कमी नहीं। कोई बड़ी-बड़ी गाड़ियों का दीवाना है, कोई फिल्म सितारों की एक्टिंग और उनकी फिल्मों का दीवाना है, तो कोई खिलाड़ियों और उनके खेल का दीवाना है, लेकिन दुनिया में एक दीवाना ऐसा भी है, जो इन सब चीजों से अलग हॉकी का दीवाना है। भुवनेश्वर के कलाकार ईश्‍वर राव ने अपनी कमाल कला से कुछ ऐसा हटके किया है कि देखने वाला बस हैरान है और अपनी जुबां से वाह-वाह बोले नहीं रह सकता।

राव ने हॉकी की ओर खींचा लोगों का ध्यान, दिखाया अपनी कला का नमूना

मिनिएचर आर्टिस्‍ट के तौर पर मशहूर भुवनेश्‍वर के ईश्‍वर राव ने हॉकी टीम का उत्‍साह बढ़ाने के लिए अपनी कला का नमूना पेश किया है। साथ ही लोगों का ध्यान हॉकी की ओर खींचने की भी कोशिश की है। उन्होंने हॉकी को लेकर 2 मिनेएचर मॉडल बनाए हैं, जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। एक ओर जहां उन्होंने पेंसिल की नोक पर ही हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बना दी, वहीं दूसरी ओर उन्होंने कांच की बोतल में हॉकी का छोटा-सा मिनिएचर मॉडल बनाया है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

हाल ही में दुनिया के सबसे लंबे स्टैच्यू का बनाया मिनिएचर मॉडल

फीफा वर्ल्ड की ट्रॉफी भी बना चुके हैं पेंसिल की नोक पर

राव ने अपनी कलाकारी से यूं किया था साल 2018 का स्वागत

क्रिकेट वर्ल्ड कप का भी सबसे छोटा मिनिएचर मॉडल बना चुके हैं राव

राव ने अपनी कलाकारी से दिवाली पर दिया था ये संदेश

अपनी कला से ये उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं ईश्वर राव

GIAA 2016 – 2nd Genius Indian Achiever’s Award

World Records India

Miracles World Records

Universal Records Forum

Indian Young Achiever

Assist World Records

India Book of Records

Wonder Book of Records

World Records Union

Asia Book of Records

Atul Verma