इस पाकिस्तानी ऑलराउंडर के लगी चोट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर

punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 10:44 AM (IST)

कराची : पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज पैर में लगी चोट के कारण अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को नवाज की अनुपलब्धता की पुष्टि की। 

पीसीबी ने कहा कि केवल विकेटकीपर सरफराज अहमद और तेज गेंदबाज नसीम शाह रिजर्व के तौर पर रहेंगे। ऑस्ट्रेलयाई टीम तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी। पहला टेस्ट चार मार्च से रावलपिंडी में शुरू होगा। 

बोर्ड ने कहा कि चार अन्य रिजर्व खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है लेकिन वे दो मार्च से राष्ट्रीय वनडे कप में खेलेंगे और जरूरत पड़ने पर ही उन्हें बुलाया जाएगा। 

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है : 

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हैरिस रऊफ, हसन अली, इमाम उल हक, नौमान अली, साजिद खान, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और जाहिद महमूद। 

Content Writer

Sanjeev