जीत के बाद बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच, इस खिलाड़ी ने मेरा कॉन्फिडेंस बूस्ट कर दिया

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2019 - 03:22 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने बड़ा बयान दिया है। फिंच ने कहा कि वह क्रिकेट में बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। फिंच ने उस्मान ख्वाजा के साथ खेली गई बड़ी साझेदारी पर बात करते हुए कहा कि इस खिलाड़ी (ख्वाजा) ने मेरा कॉन्फिडेंस बूस्ट कर दिया है। गौर हो कि फिंच (93) और ख्वाजा (104) की बदौलत आस्ट्रेलिया 313 के आंकड़े को छू पाई और भारत तीसरे वनडे में 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा।  

पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय

फिंच ने इस जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा, 'सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा था, लेकिन आज बल्लेबाजी में ज्यादा बेहतर काम किया। खासतौर पर उस्मान ने अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने एक छोर को संभाले रखा। इस विकेट पर 300 से अधिक का स्कोर करना और जल्दी ही 3 बड़े विकेट लेना महत्वपूर्ण था। हमें पता था कि इस विकेट पर नए बल्लेबाजों के लिए रन बनाना कितना मुश्किल है।'

मजबूत साझेदारी करके अच्छा

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, 'क्रिकेट में मैं बेहद खराब दौर से गुजर रहा हूं। लेकिन उस्मान के साथ बड़ी साझेदारी करने से कॉन्फिडेंस बढ़ा है। अच्छी शुरुआत के साथ मजबूत साझेदारी करके अच्छा लगा। इसके साथ ही उन्होंने जम्पा की बेहतरीन गेंदबाजी की भी तारीफ की। अंत में उन्होंने कहा, रिचर्डसन और पेट कमिंस ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।'

Sanjeev