संजय बांगड़ ने दूर की हैदराबाद की सबसे बड़ी समस्या, कहा- डैथ ओवरों में ये खिलाड़ी करे गेंदबाजी

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 06:09 PM (IST)

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन ने वार्नर के टीम की डैथ ओवरों की समस्या का समाधान कर दिया है। हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट लगने के कारण आईपीएल 2020 के पूरे सत्र से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह 22 वर्षीय पृथ्वी राज यारा को टीम में शामिल किया गया है।

भुवनेश्वर की गैरमौजूदगी में टी नटराजन, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल के कंधों पर अब गेंदबाजी का दारोमदार है। ऐसे में बांगर ने इस तिकड़ी में से टी नटराजन की जमकर तारीफ की है। बांगड़ ने कहा, ‘यॉकर्र गेंद इस प्रारूप में सबसे मुश्किल गेंद है। वह भी तब जब गेंद गीली हो, इसके बावजूद टी नटराजन ने पिछले मैच में यॉकर्र डालकर हैदराबाद की डैथ ओवरों में गेंदबाजी की समस्या को सुलझा दिया।' उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में नटराजन से प्रभावित हूं। वह अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं।' 

उल्लेखनीय है कि नटराजन ने इस वर्ष आइपीएल में अब तक पांच मैच खेले हैं और उन्होंने इसमें पांच विकेट हासिल किए हैं। 

Sanjeev