पाकिस्तानी क्रिकेटर बोला- गांगुली को सफल कप्तान बनाने में इस खिलाड़ी का है अहम योगदान

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 06:49 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की सराहना करते हुए कहा है कि सौरभ गांगुली को सफल कप्तान बनाने में अजहरुद्दीन का अहम योगदान है। गांगुली ने 1992 में अजहरुद्दीन की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। अजहरुद्दीन के नेतृत्व में गांगुली ने 12 टेस्ट और 53 वनडे खेले थे। 

गांगुली भारतीय टीम के सफल कप्तानों में से एक हैं। गांगुली के नेतृत्व में भारतीय टीम 2003 विश्वकप में उपविजेता रही थी। गांगुली फिलाहल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोडर् (बीसीसीआई) के अध्यक्ष हैं। लतीफ ने यू-ट्यूब के एक शो में कहा, ‘मैं अजहरुद्दीन की काफी इज्जत करता हूं। उन्होंने भारतीय टीम का लंबे समय तक नेतृत्व किया और गांगुली जैसे कप्तान के लिए अपनी विरासत छोड़ी। उन्होंने गांगुली के सफल कप्तान बनने में अहम योगदान दिया। सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे कद्दावर खिलाड़ी गांगुली के नेतृत्व में खेले।' 

लतीफ ने कहा कि गांगुली ने भी अपनी विरासत खड़ी की और इसे महेंद्र सिंह धोनी को सौंपा। उन्होंने कहा, ‘अगर आप धोनी के करियर को देखें तो यह कुछ हद तक गांगुली पर निर्भर करता है। उनमें भी गांगुली जैसी मानसिकता और नेतृत्व के गुण थे।' पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर ने कहा, ‘अजहरुद्दीन ने गांगुली को बनाया और धोनी में उन दोनों की खूबियां लेकर आधुनिक क्रिकेट के अनुसार अपना स्टाइल तैयार किया। उन्हें अपनी टीम में मैच जीतने का भरोसा था और उन्होंने यह मानसिकता टीम में पैदा की।' 

उन्होंने धोनी की कप्तानी की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘धोनी ने टीम इंडिया को तीन आईसीसी खिताब जिताए जो इससे पहले कोई कप्तान नहीं कर सका था। धोनी के जैसा कप्तान टीम को आगे ले जाने के लिए जोखिम उठाता है और वह युवा खिलाड़ी को प्रेरित करते थे। क्रिकेटरों को अपनी शैली के हिसाब से ढाला। इस तरह के कप्तान अपने खिलाड़यिों में आत्मविश्वास भरते हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News