बाबर आजम से बेहतर बल्लेबाज है रावलपिंडी का ये खिलाड़ी : शोएब अख्तर

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 01:52 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बाबर आजम विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और कई बार उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से भी हो चुकी है। लेकिन रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जाने जाते पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि पाकिस्तान के पास बाबर से भी बेहतर बल्लेबाज है। इस खिलाड़ी का नाम हैदर अली है और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जाल्मी टीम की तरफ से खेल रहा है। 

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट पाकिस्तान से कहा कि मत भूलिए कि हैदर अली भी बाबर आज़म के बराबर आ रहा है। हेदर रावलपिंडी से है और रावलपिंडी के लोग साधारण नहीं बल्कि असाधारण है। आपको पता चल जाएगा कि हैदर अली बाबर आज़म के बराबर है या शायद उससे भी बेहतर है, लेकिन यह सब आपको समय बताएगा। 

हैदर अली ने 9 मैचों में 29.87 की औसत से 239 रन बनाए है और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.27 रहा है। इस सीजन से पहले हैदर पीएसएल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने थे। वहीं बाबर आजम की बात की जाए तो वह किसी से कम नही हैं। उन्होंने 9 मैचों में 313 रन ठोके हैं जो इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा रन हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News