ये रहा साल 2018 का मशहूर फिल्डर, लपके सबसे ज्यादा वनडे कैच

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 09:39 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्कः साल 2018 में जितने अंतरराष्ट्रीय मैच होने थे वो हो चुके हैं। इसी के साथ यह भी तय हो गया कि काैन सा खिलाडी़ वनडे में रनों के मामले हीरो रहा और काैन फिल्डर के रूप में। अगर बात की जाए उस खिलाड़ी की जिसने सबसे ज्यादा कैच लपके हों तो वो हैं इंग्लैंड के जेसन राॅय। राॅय वनडे में इस साल सर्वाधिक कैच लपकने वाले फिल्डर रहे। उन्हें साल 2018 का बेस्ट फिल्डर कहा जाए तो इसमें कोई गलत नहीं।

लपके 13 कैच
राॅय ने 22 मैच खेले, जिसमें 21 मैचों की पारियों में उन्होंने 13 कैच किए। राॅय के अलावा उन्हीं के हमवतन जो रूट ने 24 मैचों की 23 पारियों में 12 कैच लपकने के साथ इस सूची में दूसरे नंबर पर रहे।


कैच लपकने वाले टाॅप-5 खिलाडी़-
जेसन राॅय- 22 मैच, 13 कैच
जो रूट- 24 मैच, 12 कैच
बेन स्टोक्स- 13 मैच, 11 कैच
नजीबुल्लाह जर्दन- 16 कैच, 11 कैच
रोहित शर्मा- 19 मैच, 11 कैच

Rahul