टेस्ट मैच में 4 साल बाद जीरो पर आउट हुआ ये खिलाड़ी, वर्ल्ड कप में जीता था सबका दिल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 06:44 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में केन कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन बिना खाता खोले आउट हो गए। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अपने शांत स्वभाव के कारण चर्चा में रहने वाले विलियमसन के साथ चार साल बाद ऐसा हुआ है जब वह टेस्ट क्रिकेट में बिना खाता खोले आउट हो गए हों। आपको ये बात जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन ये सच है। 

टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे केन विलियमसन अपनी पारी की तीसरी गेंद पर ही कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। इस दौरान धनंजया डिसिल्वा गेंदबाजी कर रहे थे। इससे पहले विलियमसन 29 मई 2015 को बिना खाता खोले आउट हुए थे। इस दौरान न्यूजीलैंड का मैच इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स हो रहा था।

गौर हो कि आइसीसी की टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली के बाद दूसरे नम्बर पर विलियमसन हैं। उन्होंने इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था और इससे एक मैच पहले बांग्लादेश के खिलाफ केन विलियमसन ने 74 रन की पारी खेली थी। 

Sanjeev