मुख्य कोच ने किया खुलासा, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी होगी पाकिस्तानी की रणनीति

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 07:57 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में दो स्पिनरों को उतारने की संभावना से इनकार नहीं किया। मिसबाह ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हमने वेस्टइंडीज श्रृंखला देखी है और हमने देखा कि मैनचेस्टर और साउथम्पटन में हालात अलग हैं। यहां पिच सूखी है और स्पिनरों तथा रिवर्स स्विंग की मददगार हो सकती है।' 

उन्होंने कहा कि दोनों टीमों का शीर्ष क्रम ही निर्णायक भूमिका में होगा क्योंकि दोनों के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के बल्लेबाजों को इन हालात में दिक्कत आई है। अब फैसला इस पर होगा कि दोनों टीमों का शीर्षक्रम कैसे खेलता है। पहली पारी में 300 पार करने पर जीत के अवसर 75 प्रतिशत हो जाते हैं।' 

मिसबाह ने यह भी कहा कि वह और बल्लेबाजी कोच यूनिस खान दोनों बाबर आजम से इस श्रृंखला में बेजोड़ा प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा, ‘बाबर, अजहर अली और असद शफीक से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि ये तीनों सीनियर खिलाड़ी हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News