कोरोना वायरस के चलते थॉमस और उबेर कप हुए स्थगित

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 07:44 PM (IST)

कोपेनहेगन : बीडब्लूएफ थॉमस और उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट को कोरोना वायरस के खतरे के चलते स्थगित कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट 16 से 24 मई तक होना था और इसे अब 15 से 23 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। बैडमिंटन डेनमाकर् ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

बैडमिंटन डेनमाकर् विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्लूएफ), स्पोटर् इवेंट डेनमाकर् और आरहस म्युनिसिपैलिटी ने टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला सामूहिक रूप से लिया है। इससे पहले बीडब्लूएफ ने कोरोना वायरस के खतरे के चलते पांच और टूर्नामेंट शुक्रवार को निलंबित कर दिए थे।

बीडब्लूएफ ने एक सप्ताह पहले अपने सभी टूर्नामेंट 12 अप्रैल तक निलंबित कर दिए थे। बीडब्लूएफ ने एक बयान में बताया कि पांच और टूर्नामेंटों को निलंबित किया गया है। निलंबित टूर्नामेंटों में तीन महाद्वीपीय चैंपियनशिप शामिल हैं जो ओलम्पिक क्वालिफिकेशन के लिए आखिरी मौका हैं।

बैडमिंटन के लिए रैंकिंग की समय सीमा 26 अप्रैल है। निलंबित टूर्नामेंटों में क्रोएशियन इंटरनेशनल (अप्रैल 16-19), पेरू इंटरनेशनल (अप्रैल 16-19), यूरोपियन चैंपियनशिप (अप्रैल 21-26), बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप (अप्रैल 21-26) और पैन ऍम इंडिविजुअल चैंपियनशिप (अप्रैल 23-26) शामिल हैं। ये सभी पांच टूर्नामेंट टोक्यो ओलम्पिक की क्वालीफाइंग अवधि में खेले जाने थे लेकिन अब ये ओलम्पिक क्वालीफाइंग में कोई योगदान नहीं दे पाएंगे क्योंकि ये क्वालिफिकेशन विंडो से बाहर रहेंगे। बीडब्लूएफ ओलम्पिक क्वालिफिकेशन अवधि को लेकर बाद में घोषणा करेगा। 

Edited By

Raj chaurasiya